Home डेली न्यूज़ गणपति विसर्जन शोभायात्रा के दौरान मंडी शहर में  वाहनों की आवाजाही रहेगी प्रतिबंधित

गणपति विसर्जन शोभायात्रा के दौरान मंडी शहर में  वाहनों की आवाजाही रहेगी प्रतिबंधित

33
0
himachal

मंडी, 4 सितम्बर।

गणपति विसर्जन शोभायात्रा के अवसर पर मंडी शहर में 6 सितम्बर को दोपहर 3 बजे से शाम 7:30 बजे तक वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। एसडीएम सदर मंडी रूपिंदर कौर ने यह आदेश जारी करते हुए  बताया कि गांधी चौक से मोती

Jeevan Ayurveda Clinic

प्रदेश के 34 स्वास्थ्य संस्थानों में शीघ्र लगेंगी नई सीटी स्कैन मशीन: स्वास्थ्य मंत्री

बाजार होते हुए विक्टोरिया पुल तक तथा वापसी में विक्टोरिया पुल से मोती बाजार होते हुए गांधी चौक तक किसी भी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

यह आदेश आम जनता की सुरक्षा और विसर्जन कार्यक्रम को सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने के उद्देश्य से जारी किए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस दौरान केवल आपातकालीन सेवाओं से संबंधित वाहन तथा शोभायात्रा में उपयोग किए जाने वाले

मणिमहेश यात्रियों की सुरक्षित वापसी की जा रही सुनिश्चित

वाहन ही इस  मार्ग पर चल सकेंगे।एसडीएम ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे प्रशासन को सहयोग प्रदान करें और निर्धारित समय के

दौरान वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें, ताकि गणपति विसर्जन शोभायात्रा शांतिपूर्ण और सुरक्षित वातावरण में सम्पन्न हो सके।

ताज़ा खबरों के लिए जोड़े www.himachalsamay.com

bhushan ad

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here