Home हिमाचल प्रदेश सोलन में पानी के लिए त्राहि-त्राहि, भाजपा ने चेताया आंदोलन

सोलन में पानी के लिए त्राहि-त्राहि, भाजपा ने चेताया आंदोलन

45
0
water in solan
शहर के लोगों के लिए पेयजल की सबसे बड़ी गिरी पेयजल योजना 40 घंटे से पूरी तरह ठप पड़ी रही, जिससे हजारों नागरिक बूंद-बूंद पानी को तरसते रहे।

हिमाचल समय, सोलन, 03 जुलाई ।

शहर के लोगों के लिए पेयजल की सबसे बड़ी गिरी पेयजल योजना 40 घंटे से पूरी तरह ठप पड़ी रही, जिससे हजारों नागरिक बूंद-बूंद पानी को तरसते रहे।

Jeevan Ayurveda Clinic
sjvn AD
sholini homeo ad

मूसलाधार बारिश से पोल्ट्री फार्म तबाह, 10,000 चूजों की दर्दनाक मौत

भाजपा शहरी मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता ने तीखा आरोप लगाया कि सरकार और जल विभाग ने इस गंभीर संकट में भी झूठ बोलकर लोगों को गुमराह किया।

उन्होंने बताया कि विभाग ने दावा किया था कि शाम 6 बजे तक पेयजल आपूर्ति बहाल हो जाएगी, लेकिन हकीकत यह रही कि देर रात 11 बजे

गिरी पेयजल योजना की सप्लाई शुरू हुई जो अपनी क्षमता से आधा पानी गिरा रही थी इसकी मात्रा इतनी कम है इससे सोलन की जनता की जरूरतें पूरी नहीं हो सकीं।

शैलेंद्र गुप्ता ने कहा कि यह हालत बताती है कि शहर में चल रही दोनों प्रमुख पेयजल योजनाएं कागजों पर तो चालू दिख रही हैं, लेकिन हकीकत में विभाग और सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह विफल हो चुके हैं।

भाजपा सरकार ने गिरी योजना के विस्तारीकरण के लिए 20 करोड़ से भी अधिक की धनराशि खर्च की थी लेकिन फिर भी वर्तमान कांग्रेस सरकार इन पेयजल योजनाओं सुचारू रूप से चलाने में नाकाम साबित हो रही है

उन्होंने स्थानीय मंत्री पर भी जमकर निशाना साधते हुए कहा कि मुफ्त में पानी देने का वादा करके महंगे पानी को भी जनता को तरसा रहे हैं

इस गहरे जल संकट में भी मंत्री महोदय के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही और उन्होंने जनता को राम भरोसे छोड़ दिया है।

भाजपा नेता ने यह भी कहा कि पिछले कुछ समय से पेयजल व्यवस्था में लगातार अव्यवस्था बढ़ती जा रही है और कोई भी जिम्मेदार अधिकारी जनता के सामने जवाब देने को तैयार नहीं।

सोलन शहर में कई इलाकों में लोगों ने रातें बिना पानी के गुजारनी पड़ीं। बुजुर्ग, बच्चे और बीमार लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए। टैंकर माफिया के बढ़ते वर्चस्व से आम आदमी की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है।

शैलेंद्र गुप्ता ने चेतावनी दी कि अगर जल्द पेयजल आपूर्ति सामान्य नहीं की गई और विभागीय लापरवाही पर कार्रवाई नहीं हुई तो भाजपा जन आंदोलन शुरू करेगी। उन्होंने कहा कि यह कोई पहली बार नहीं है जब गर्मी और बरसात के

विदेश में रोजगार के इच्छुक युवाओं के लिए वेबसाइट और मोबाइल ऐप विकसित करेगी प्रदेश सरकारः CM

समय में लोगों को जल संकट से गुजरना पड़ रहा हो, लेकिन सरकार हर बार केवल कोरी घोषणाओं तक सिमट जाती है।

उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए एकजुट हों और स्थानीय मंत्री पर दबाव बनाएं कि व्यवस्था को शीघ्र दुरुस्त किया जाए।
ताज़ा खबरों के लिए जोड़े www.himachalsamay.com

tapan add

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here