Home डेली न्यूज़ पेयजल आपूर्ति बहाल, मंडी शहरवासियों को मिली बड़ी राहत

पेयजल आपूर्ति बहाल, मंडी शहरवासियों को मिली बड़ी राहत

22
0
#MandiWaterSupply
मंडी शहर की पेयजल आपूर्ति बहाल हो गई है और अब लोगों को नियमित रूप से पानी मिलना शुरू हो गया है।

मंडी, 22 अगस्त। 

मंडी शहर की पेयजल आपूर्ति बहाल हो गई है और अब लोगों को नियमित रूप से पानी मिलना शुरू हो गया है। लगातार बारिश और भूस्खलन के कारण स्कोर रोड पर आरडी इंडस्ट्री के समीप भूमि धंसने से उहल नदी से आने

Jeevan Ayurveda Clinic

PM ने बिहार में SJVN की 1320 मेगावाट बक्सर ताप विद्युत परियोजना की प्रथम यूनिट का उद्घाटन किया

वाली मुख्य पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस वजह से शहर के अनेक वार्डों में पानी की भारी किल्लत हो गई थी और विभाग को प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों से पानी सप्लाई करना पड़ा।

सहायक अभियंता रोहित गुप्ता ने बताया कि विभाग ने दिन-रात कार्य करते हुए पाइपलाइन को वेल्डिंग कर जोड़ दिया है।

मौसम अनुकूल रहने से कार्य तेजी से पूरा हुआ और अब शहर की जलापूर्ति पूर्ववत सुचारू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि बाड़ी

झूठी गारंटियों के नाम पर सत्ता हथियाना वालों के मुंह से वोट चोरी की बात बेशर्मी: जयराम

और बिजनी क्षेत्रों में भी टूटी पाइपों को जोड़ने का काम अंतिम चरण में है और आज शाम तक वहां भी पानी पहुंच जाएगा। इसके साथ ही पड्डल पंप हाउस से भी निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित की गई।

ताज़ा खबरों के लिए जोड़े www.himachalsamay.com

bhushan ad

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here