Home हिमाचल प्रदेश राज्यपाल ने मिंजर मेले की सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया

राज्यपाल ने मिंजर मेले की सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया

23
0
Minjar fair
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने रविवार सांय चंबा के ऐतिहासिक चौगान में दीप प्रज्वलित कर अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला-2025 की पहली सांस्कृतिक संध्या का विधिवत्त शुभारंभ किया।

हिमाचल समय, शिमला, 28 जुलाई।

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने रविवार सांय चंबा के ऐतिहासिक चौगान में दीप प्रज्वलित कर अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला-2025 की पहली सांस्कृतिक संध्या का विधिवत्त शुभारंभ किया।

Jeevan Ayurveda Clinic

सराज के आपदा प्रभावित गांवों में राहत और बहाली कार्य युद्धस्तर पर जारी- रमेश कुमार
इस अवसर पर लेडी गवर्नर जानकी शुक्ला भी उपस्थित थीं। शिव प्रताप शुक्ल ने इस दौरान ज़िला चंबा के शहीद नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

bharat mata ad

उपायुक्त एवं अध्यक्ष मेला आयोजन समिति मुकेश रेपसवाल ने राज्यपाल को शॉल-टोपी एवं चंबा की अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धातु शिल्प कलाकृति चंबा थाल भेंट कर सम्मानित किया।

राज्यपाल की  उपस्थिति में ज़िला में रिस्पांसिबल टूरिज्म के अंतर्गत निशुल्क परामर्श सेवाएं तथा प्रशिक्षण उपलब्ध करवाने के लिए ज़िला प्रशासन तथा आईसीआरटी इंडिया फाउंडेशन के बीच एक समझौता ज्ञापन भी हस्ताक्षरित

किया गया। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, विधायक नीरज नैय्यर, विधायक डॉ. हंसराज, डीएस ठाकुर,

अध्यक्ष जिला कृषि उपज एवं विपणन समिति ललित ठाकुर, राज्यपाल के सचिव सीपी वर्मा और अन्य गणमान्य भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

ताज़ा खबरों के लिए जोड़े www.himachalsamay.com 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here