
हिमाचल समय, सोलन, 27 जुलाई।
गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सोलन में आज तीज महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास, सांस्कृतिक रंग और पारंपरिक गरिमा के साथ मनाया गया।
सभ्य रीफॉरेस्टर्स संस्था ने मनाया दसवाँ वार्षिक वृक्षारोपण कार्यक्रम, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
इस पावन अवसर पर विद्यालय में विद्यार्थियों एवं शिक्षिकाओं के लिए विविध रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
छात्राओं के लिए सावन थीम पर नृत्य और गीत प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें उन्होंने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उनकी प्रस्तुतियों ने उपस्थित सभी जनों को तालियाँ बजाने पर विवश कर दिया।
इस अवसर पर सभी महिला शिक्षिकाएंँ हरी पारंपरिक पोशाक में सजी-धजी नज़र आईं, जिससे पूरा विद्यालय परिसर हरियाली के उत्सव में डूबा प्रतीत हुआ। शिक्षिकाओं ने भी मंच पर नृत्य और गायन प्रस्तुत कर इस पर्व की गरिमा को और बढ़ाया।
विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी महिला शिक्षिकाओं को विशेष ‘सुहागन किट’ भेंट स्वरूप दी गई। इसके साथ ही प्रीतिभोज का भी भव्य आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया।
इस शुभ अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति एवं प्रधानाचार्या महोदया ने सभी को तीज पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और भारतीय संस्कृति, नारी गरिमा एवं एकता के प्रतीक इस पर्व को जीवन में आत्मसात करने का संदेश दिया।
ताज़ा खबरों के लिए जोड़े www.himachalsamay.com
