Home डेली न्यूज़ दीपावली मांडव हिम ईरा आजीविका मेले में पहाड़न स्टॉल बना आकर्षण का...

दीपावली मांडव हिम ईरा आजीविका मेले में पहाड़न स्टॉल बना आकर्षण का केंद्र

13
0
Diwali Mandav Him Ira Mela 2025
मंडी की इंदिरा मार्केट में चल रहे दीपावली मांडव हिम ईरा आजीविका मेले को लोगों का भरपूर समर्थन और सहयोग मिल रहा है। बड़ी संख्या में लोग दीपावली की खरीदारी के लिए मेले में पहुंच रहे हैं। 

मंडी, 16 अक्तूबर।

मंडी की इंदिरा मार्केट में चल रहे दीपावली मांडव हिम ईरा आजीविका मेले को लोगों का भरपूर समर्थन और सहयोग मिल रहा है। बड़ी संख्या में लोग दीपावली की खरीदारी के लिए मेले में पहुंच रहे हैं। 

Jeevan Ayurveda Clinic

मंडी जिला की 327 बेटियों के हाथ पीले करने के लिए “सुख की सरकार”ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से लगाया एक करोड़ 66 लाख 77 हजार का शगुन

मेले के दूसरे दिन आज सराज क्षेत्र की आपदा प्रभावित महिलाओं द्वारा लगाया गया पहाड़न नामक स्टॉल विशेष आकर्षण का केंद्र बना रहा। इस स्टॉल में महिलाओं ने अपने हाथों से तैयार किए गए हैंडलूम उत्पाद  और अन्य वस्त्र बिक्री के लिए रखे हैं।

मेले में भाग ले रही बगस्याड क्षेत्र की महिला प्रवीण शर्मा ने बताया कि इस बार की प्राकृतिक आपदा में सराज क्षेत्र की अनेक महिलाएं प्रभावित हुई थीं। उन्होंने कहा कि इस स्टॉल से प्राप्त होने वाला लाभ आपदा प्रभावित परिवारों में वितरित किया जाएगा, ताकि वे आर्थिक रूप से फिर से सशक्त हो सकें।

गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सोलन के पूर्व छात्र अक्षत ठाकुर बने ‘ब्रेन ऑफ हिमाचल’

प्रवीण शर्मा ने यह भी कहा कि यह मेला हमारे लिए आत्मनिर्भरता की ओर एक कदम है। जब हमारे उत्पादों को लोग पसंद करते हैं, तो हमें विश्वास होता है कि हम फिर से अपनी जिंदगी को संवार सकते हैं। दीपावली मांडव हिम ईरा आजीविका मेला 19 अक्तूबर तक इंदिरा मार्केट मंडी में आयोजित किया जा रहा है। इसमें जिले के विभिन्न विकास खंडों के स्वयं सहायता समूह अपने हस्तनिर्मित उत्पादों और स्थानीय व्यंजनों की बिक्री कर रहे हैं।

ताज़ा खबरों के लिए जोड़े www.himachalsamay.com 

bharat mata ad

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here