Home डेली न्यूज़ हिमाचल प्रदेश की 30 विभूतियों को हिमाचल आइकन अवार्ड 2025

हिमाचल प्रदेश की 30 विभूतियों को हिमाचल आइकन अवार्ड 2025

20
0
Himachal Icon Award 2025
​हिमाचल समय मीडिया व किसान न्यूज़ द्वारा 17 अक्टूबर 2025 को हिमाचल आइकन अवार्ड 2025 कार्यक्रम कार्यक्रम सोलन शहर के होटल परागोन में आयोजित किया गया ।

हिमाचल समय, सोलन, 17 अक्टूबर।

​हिमाचल समय मीडिया व किसान न्यूज़ द्वारा 17 अक्टूबर 2025 को हिमाचल आइकन अवार्ड 2025 कार्यक्रम कार्यक्रम सोलन शहर के होटल परागोन में आयोजित किया गया ।

Jeevan Ayurveda Clinic

दीपावली मांडव हिम ईरा आजीविका मेले में पहाड़न स्टॉल बना आकर्षण का केंद्र

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न श्रेणियां में सराहनीय कार्य करने वाले लोगों को हिमाचल आइकन अवार्ड दिया गया । कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की

इस कार्यक्रम का उद्देश्य हिमाचल के ऐसे लोगों को प्रोत्साहित करना है जो समाज व प्रदेश के लिए सराहनीय कार्य कर रहे हैं।

कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर ,इंजीनियर ,समाज सेवक ,साहित्यकार शिक्षाविद्ध ,उद्योगपति ,गायक व कलाकार सहित करीब तीस श्रेणियां से जुड़े लोगों को सम्मानित किया गया है।

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि यह दिन हिमाचल प्रदेश की उन असाधारण प्रतिभाओं को समर्पित है, जो मूक रहकर भी समाज और प्रदेश के विकास में एक मजबूत स्तंभ की भूमिका निभा रहे हैं। यह कार्यक्रम हमारे छोटे-से प्रदेश की बड़ी सामूहिक शक्ति का प्रतीक है।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्पष्ट और सरल है – उन लोगों को पहचानना, सम्मानित करना और प्रोत्साहित करना जो डॉक्टर, इंजीनियर, समाज सेवक, साहित्यकार, शिक्षाविद, उद्योगपति, गायक और कलाकार जैसी लगभग तीस विभिन्न श्रेणियों में अपने अथक परिश्रम,

नवाचार और सेवा भाव से हिमाचल का नाम रोशन कर रहे हैं। यह पुरस्कार उनकी मेहनत की एक सार्वजनिक सराहना है, एक ऐसा “धन्यवाद” जो उन्हें और आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा।

आज जिन हस्तियों को यह हिमाचल आइकन अवार्ड दिया जा रहा है, वे सिर्फ एक पदवी या ट्रॉफी पाने वाले नहीं हैं। वे हमारे समाज के वास्तविक नायक-नायिकाएं हैं।

एक डॉक्टर जो दूर-दराज के गाँवों में जाकर सेवा देता है, एक शिक्षक जो भविष्य का निर्माण कर रहा है, एक किसान जो नई तकनीकों से खेती को बदल रहा है, एक कलाकार

जो हमारी संस्कृति को दुनिया के सामने प्रस्तुत कर रहा है, और एक समाज सेवक जो बिना किसी स्वार्थ के मानवता की सेवा में लगा है – ये सभी हिमाचल के सच्चे आइकन हैं।

इस अवसर पर पदम श्री विद्यानंद सरैक ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से ऐसे तमाम लोगों को प्रोत्साहन मिलता है जो समाज व प्रदेश के लिए कार्य कर रहे हैं।

दैनिक भास्कर के हिमाचल न्यूज़ एडिटर रविंद्र पंवर ने संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश की संस्कृति और यहां की सभ्यता को संजोए रखने की जरूरत है और इस कार्य को सिरमौर जिला काफी बेहतर तरीके से कर रहा है।

हिमाचल समय मीडिया के संपादक भूपेंद्र ठाकुर व किसान न्यूज़ के संपादक हेमंत शर्मा के संयुक्त प्रयासों से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

इस अवसर पर समाज सेवक कर्नल संजय शांडिल, महिला कांग्रेस की प्रवक्ता संधीरा शीनू व सीता ठाकुर इस अवसर पर विशेष रूप से मौजूद रही।

गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सोलन के पूर्व छात्र अक्षत ठाकुर बने ‘ब्रेन ऑफ हिमाचल’

इन लोगों को दिया गया सम्मान —

लखनी व साहित्य के क्षेत्र में पद्म श्री विद्यानंद सरैक , पर्यटन को बढ़ावा दिए जाने के लिए रजिंद्र बावा, महिला उद्यमी जया कपूर ,ममता इलेक्ट्रॉनिक्स सोलन की एमडी ममता असरानी ,हिमाचल यूथ आईकॉन अवार्ड विक्रम मेहता को दिया गया, इसी प्रकार साहित्य के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य के लिए मदन हिमाचली ,शिक्षा के क्षेत्र में शानदार कार्य के लिए वीना बक्शी, बड़ोग पंचायत में बेहतरीन कार्य के लिए सुनील कश्यप, व लेखनी के क्षेत्र में कार्य के लिए बेहतरीन कार्य के लिए निकिता गुप्ता को भी हिमाचल आईकन अवार्ड 2025 से नवाजा गया । होम्योपैथी डॉक्टर अमित द्ववास ,मेकअप आर्टिस्ट अनिल चंदेल ,कमर्शियल फोटोग्राफर संजय शर्मा ,इंजीनियर दिनेश कुमार कश्यप ,स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य के लिए डॉक्टर संजय अग्रवाल ,लोक निर्माण विभाग सोलन के अधिशासी अभियंता रवि कपूर, पत्रकारिता के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य के लिए रविंद्र पंवर, उद्योगपति विकास दत्ता , टाउन एंड कंट्री प्लानर राजमोहन सिंह ,समाज सेवक अनिल कुमार, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी श्रेणी में योगेश कश्यप व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिरमौरी संस्कृति को पहचान दिलाने के लिए डॉक्टर जोगिंदर हब्बी को हिमाचल आइकन अवार्ड प्रदान किया गया। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट में शानदार कार्य के लिए सौरभ कुमार, फार्मा उद्योग की श्रेणी में गौतम जैन, युवा बिजनेसमैन अभिषेक गुप्ता, फूड इंडस्ट्री की श्रेणी में पंकज गोयल, पर्यटन को बढ़ावा दिए जाने के लिए गुंजन पांडे वह प्रगतिशील किसान सुरेंद्र ठाकुर को भी आइकन अवार्ड से नवाजा गया

ताज़ा खबरों के लिए जोड़े www.himachalsamay.com 

bhu ad

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here