Home मौसम रामपुर में बादल फटा, गानवी खड्ड में आई भीषण बाढ़, दो पुल...

रामपुर में बादल फटा, गानवी खड्ड में आई भीषण बाढ़, दो पुल बह गए

42
0
himachal

हिमाचल समय, रामपुर (शिमला), 13 अगस्त।

शिमला जिले के रामपुर उपमंडल में मंगलवार को भीषण मौसमी हादसा हुआ। पंद्राबीश क्षेत्र की ग्राम पंचायत फांचा के नंती इलाके में बादल फटने से गानवी खड्ड में अचानक बाढ़ आ गई। इस आपदा में दो पुल पूरी तरह बह गए।

Jeevan Ayurveda Clinic

शूलिनी के योगानंद पुस्तकालय ने राष्ट्रीय पुस्तकालयाध्यक्ष दिवस मनाया

रामपुर के एसडीएम हर्ष अमरेन्द्र सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अभी तक किसी जनहानि या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। हालांकि, प्रशासन ने संभावित खतरे को देखते हुए तुरंत अलर्ट जारी कर क्षेत्र में राहत व बचाव दलों को तैनात किया है।

गानवी खड्ड में फ्लैश फ्लडदो पुल बह गए (स्थानीय यातायात प्रभावित) नंती व आसपास के गाँवों में जलभराव संवेदनशील क्षेत्रों में अलर्ट निगरानी टीमों की तैनाती

नदी किनारे बसे निवासियों को सतर्क रहने की सलाहएसडीएम सिंह ने बताया, “घटना के तुरंत बाद हमने सतर्कता के मद्देनजर त्वरित कदम उठाए हैं। स्थिति पर लगातार नजर बनाई हुई है।

” मौसम विभाग ने आगे भारी वर्षा की चेतावनी जारी करते हुए लोगों से सावधानी बरतने को कहा है। रामपुर में यह घटना कुल्लू जिले की समानांतर घटनाओं के साथ हुई है। प्रशासन ने पूरे हिमाचल में अलर्ट स्थिति बनाए रखी है।

ताज़ा खबरों के लिए जोड़े www.himachalsamay.com 

bhushan ad

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here