Home डेली न्यूज़ शहर में कूड़ा न उठने की अस्थायी समस्या जल्द होगी दूर: रोहित...

शहर में कूड़ा न उठने की अस्थायी समस्या जल्द होगी दूर: रोहित राठौर

22
0
#WasteManagement
हाल ही में क्षेत्र में हुई भीषण वर्षा के कारण चार मील के समीप बिन्द्राबनी में स्थित कूड़े के निष्पादन स्थल को जाने वाला मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

मंडी, 31 जुलाई।

हाल ही में क्षेत्र में हुई भीषण वर्षा के कारण चार मील के समीप बिन्द्राबनी में स्थित कूड़े के निष्पादन स्थल को जाने वाला मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

Jeevan Ayurveda Clinic

उप मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप से एचआरटीसी चालक यूनियन का आंदोलन समाप्त

इस कारण बीते दो दिनों से नगर निगम मंडी द्वारा शहर से कूड़ा-कचरा नहीं उठाया जा सका है, जिससे नागरिकों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर निगम मंडी के  आयुक्त रोहित राठौर ने बताया कि बिन्द्राबनी स्थित कूड़ा निष्पादन स्थल तक जाने वाले मार्ग की मरम्मत का कार्य  

एनएचएआई के सहयोग से  युद्धस्तर पर किया जा रहा  है ताकि मार्ग को शीघ्र दुरुस्त  करके  कूड़े के नियमित निस्तारण की प्रक्रिया को फिर से सुचारू किया जा सके।

आयुक्त ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस आपात स्थिति में सहयोग करें और कूड़े को अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न फैलाएं। नगर निगम जल्द ही कूड़ा संग्रहण एवं निष्पादन कार्य को पूर्ववत शुरू कर देगा।

जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह में कक्षा छठी में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी

उन्होंने नागरिकों को हो रही असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए कहा कि नगर निगम मंडी स्वच्छता और जन सुविधा को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि यह एक अस्थायी समस्या है, जिसे बहुत जल्दी  सुलझा लिया जाएगा।

ताज़ा खबरों के लिए जोड़े www.himachalsamay.com 

APEEX AD

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here