Home डेली न्यूज़ गऊ सेवा में समर्पित पुलिसकर्मी नरेंद्र सिंह पाल बने प्रेरणा स्रोत

गऊ सेवा में समर्पित पुलिसकर्मी नरेंद्र सिंह पाल बने प्रेरणा स्रोत

21
0
Narendra Singh Pal Gaumata sevak
पुलिस की वर्दी में रहने वाले नरेंद्र सिंह पाल का एक और रूप है—गऊ माता के सच्चे सेवक का

हिमाचल समय, सोलन, 28 अगस्त।

पुलिस की वर्दी में रहने वाले नरेंद्र सिंह पाल का एक और रूप है—गऊ माता के सच्चे सेवक का। हर दिन ड्यूटी की व्यस्तता के बीच भी जब उन्हें सड़क किनारे या मंडियों में खाने-पीने की कोई वस्तु दिखती है, तो वे उसे फेंकने की बजाय बड़ी श्रद्धा से इकट्ठा करके गौ सदन पहुँचा देते हैं।

Jeevan Ayurveda Clinic

हिमाचल विधानसभा में NHAI अधिकारियों के साथ अहम बैठक, सत्र के दौरान सवालों की सूचना उपलब्ध कराने को कहा

चाहे पुलिस लाइन के पास की सब्ज़ी मंडी हो या शहर की सड़कों का किनारा—पाल जी की नज़र जैसे हर जगह गऊ माता के लिए ही खोजती रहती है।
आज भी जब उन्होंने सड़क किनारे ढेर सारे केले पड़े देखे, तो बिना देर किए उन्हें अपनी गाड़ी में रखा और सीधा गौ सदन पहुँचा दिया।

नरेंद्र सिंह पाल कहते हैं—
“सिर्फ गौ को माता कहना ही काफी नहीं है, माता की सेवा भी करनी चाहिए।”

उनकी यह निस्वार्थ सेवा देखकर हर कोई प्रभावित होता है। वो अकेले हैं पर उनका संदेश सबके लिए है—अगर हर इंसान थोड़ा-सा भी समय और प्रयास गऊ माता की सेवा में लगाए, तो सड़कों पर घूमती गायों को भूखा नहीं रहना पड़ेगा।

हिमाचल में आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के लिए प्रस्ताव पास

पाल की यह भावना हमें यह सिखाती है कि सच्ची भक्ति वही है जो कर्म से जुड़ी हो। माँ केवल नाम लेने से नहीं, बल्कि सेवा करने से प्रसन्न होती है।

ताज़ा खबरों के लिए जोड़े www.himachalsamay.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here