Daily News

सोलन जिले में लगभग 77.08 प्रतिशत मतदान….

सोलन, 13 नवम्बर ।

सोलन जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में लगभग 77.08 प्रतिशत मतदान हुआ है। यह जानकारी ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी ने दी।

यह भी पढ़े: नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 90,988 मतदाता आज अपने मत का प्रयोग करेंगे…

उन्होंने कहा कि सोलन जिले विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की प्रक्रिया शान्तिपूर्वक रही। ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ज़िला में 412030 कुल मतदाता है जिसमें से 317573 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। ज़िला सोलन में कुल 77.08 प्रतिशत मतदान रहा।

उन्होंने बताया कि 50-अर्की विधानसभा क्षेत्र में 95066 मतदाताओं में से 71457 मतदाताओं ने मतदान किया, 51-नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 90988 मतदाता है जिसमें से 74063 मतदाताओं ने मतदान किया, 52-दून विधानसभा क्षेत्र में 71563 में से 61004, 53-सोलन (अ.जा.) विधानसभा क्षेत्र में 85950 में से 57453 तथा 54-कसौली (अ.जा.)

विधानसभा क्षेत्र में 68463 में से 53596 मतदाताओं ने मतदान किया। उन्होंने बताया कि 50-अर्की विधानसभा क्षेत्र में 75.17 प्रतिशत, 51-नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 81.40 प्रतिशत, 52-दून विधानसभा क्षेत्र में 85.25 प्रतिशत, 53-सोलन (अ.जा.) विधानसभा क्षेत्र में 66.84 प्रतिशत तथा 54-कसौली (अ.जा.) विधानसभा क्षेत्र में 78.28 प्रतिशत मतदान रहा।

कृतिका कुलहरी ने बताया कि ज़िला सोलन में कुल 211328 पुरूष मतदाता है जिसमें से 161934 पुरूष मतदाताओं ने मतदान किया। 50-अर्की विधानसभा क्षेत्र में 48037 पुरूष मतदाता है जिसमें से 35414, 51-नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 46655 पुरूष मतदाता है जिसमें से 37445,

52-दून विधानसभा क्षेत्र में 37331 पुरूष मतदाता है जिसमें से 31590, 53-सोलन (अ.जा.) विधानसभा क्षेत्र में 44027 पुरूष मतदाता है जिसमें से 29687 तथा 54-कसौली (अ.जा.) विधानसभा क्षेत्र में 35278 पुरूष मतदता है जिसमें से 27798 पुरूष मतदाताओं ने मतदान किया।

ज़िला सोलन में कुल 200692 महिला मतदाता है जिसमें से 155632 महिला मतदाताओं ने मतदान किया। 50-अर्की विधानसभा क्षेत्र में 47028 महिला मतदाता है जिसमें से 36042, 51-नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 44329 महिला मतदाता है जिसमें से 36615,

यह भी पढ़े: परवाणु को-आपरेटिव बैंक में लगी आग, करोड़ों रूपए की नगदी जलने से बचाई

52-दून विधानसभा क्षेत्र में 34230 महिला मतदाता है जिसमें से 29412, 53-सोलन (अ.जा.) विधानसभा क्षेत्र में 41920 महिला मतदाता है जिसमें से 27765 तथा 54-कसौली (अ.जा.) विधानसभा क्षेत्र में 33185 महिला मतदाता है जिसमें से 25798 महिला मतदाताओं ने मतदान किया।

ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ज़िला में कुल 10 अन्य मतदाता है जिसमें से 07 ने मतदान किया। 50-अर्की विधानसभा क्षेत्र में 01 जिसमें से 01, 51-नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 04 मतदाता है जिसमें से 03, 52-दून विधानसभा क्षेत्र में 02 मतदाता है जिसमें से 02 तथा 53-सोलन (अ.जा.) विधानसभा क्षेत्र में 03 जिसमें से 01 अन्य मतदाता ने मतदान किया।

हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com

verma sons

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button